धनबाद, जून 11 -- धनबाद पुराना बाजार के व्यवसायियों ने दक्षिण छोर स्टेशन पर मूलभूत सुविधाएं विकसित करने, अप्रोच रोड निर्माण, सुलभ शौचालय आदि की मांग की है। इसको लेकर चैंबर का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को धनबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम इकबाल से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व चैंबर के अध्यक्ष सोहराब खान कर रहे थे। सोहराब ने पार्किंग क्षेत्र को स्पष्ट रूप से चिह्नित करने का आग्रह किया। सुलभ शौचालय की भी मांग की। स्टेशन भवन से जुड़ने वाली जर्जर सड़क की मरम्मत और अंडरपास के पास बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट को चालू करने की मांग भी रखी। कहा कि एप्रोच रोड का निर्माण अधूरा है और रेलवे को इसे पूरा करना चाहिए। सीनियर डीसीएम ने आश्वासन दिया कि सुलभ शौचालय का निर्माण शीघ्र कराया जाएगा और अन्य मांगों पर भी त्वरित कार्रवाई की जाएगी। मौके पर ...