वाशिंगटन, अक्टूबर 28 -- संवेदनशील दक्षिण चीन सागर में अमेरिकी नौसेना के दो विमानों का मात्र 30 मिनट के फासले पर दुर्घटनाग्रस्त होना एक ऐसी घटना है, जो न केवल सैन्य सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रही है, बल्कि क्षेत्रीय तनावों के बीच अमेरिका की नौसैनिक क्षमताओं को भी चुनौती दे रही है। दरअसल विमानवाहक पोत यूएसएस निमित्ज दुनिया के सबसे बड़े और सबसे पुराने परमाणु-संचालित एयरक्राफ्ट कैरियर में से एक है। इस पर तैनात एक लड़ाकू विमान और एक हेलीकॉप्टर, दोनों ही 30 मिनट के अंतराल पर दक्षिण चीन सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे। इस घटना के बाद हुई फजीहत के बीच अब यह एयरक्राफ्ट अपनी अंतिम तैनाती को समाप्त कर वाशिंगटन राज्य की नेवल बेस किटसैप की ओर लौट रहा है। अमेरिकी नौसेना की पैसिफिक फ्लीट ने रविवार दोपहर को एक बयान जारी कर बताया कि स्थानीय समयानुसार दोपहर ...