नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- अमेरिकी नौसेना का एक हेलिकॉप्टर और लड़ाकू विमान रहस्यमय तरीके से दक्षिण चीन सागर में क्रैश हो गया। वॉशिंगटन की तरफ से बताया गया कि रविवार को रूटीन ऑपरेशन के दौरान ये दुर्घटनाएं हुईं। हेलिकॉप्टर और जेट के पायलट्स ने समय पर निकलकर अपनी जान बचा ली। आधिकारिक बयान के मुताबिक दक्षिण चीन सागर में MH-60R हॉक हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है जिसे 'बैटल कैट्स' के नाम से जाना जाता है। सोशल मीडिया पर जारी बयान के मुताबिक, 26 अक्टूबर को स्थानीय समय दोपहर 2 बजकर 45 मिनट पर हॉक हेलिकॉप्टर दक्षिण चीन सागर में क्रैश हो गया। उसने एयरक्राफ्ट कैरियर यूएसएस निमित्ज से उड़ान भरी थी। हेलिकॉप्टर में सवार सभी तीन चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। हेलिकॉप्टर क्रैश होने के लगभग आधे घंटे के बाद ही एक लड़ाकू विमान भी हादसे का शिकार हो ...