नई दिल्ली, अगस्त 13 -- दक्षिण चीन सागर में एक बार फिर अमेरिका और चीन आमने-सामने आ गए हैं। चीन की सेना ने बुधवार को दावा किया कि उसने स्कारबोरो शोल के पास गश्त करते हुए एक अमेरिकी विध्वंसक युद्धपोत को "निगरानी में लिया और खदेड़ दिया"। वहीं, अमेरिकी नौसेना ने अपनी तैनाती को अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुरूप बताते हुए कहा कि यह 'नेविगेशन की स्वतंत्रता' सुनिश्चित करने के लिए की गई थी। यह अमेरिकी नौसैनिक कार्रवाई स्कारबोरो शोल के जलक्षेत्र में पिछले कम से कम छह वर्षों में पहली बार हुई है। अमेरिका ने बुधवार को दक्षिण चीन सागर के विवादित तटवर्ती क्षेत्र में दो युद्धपोत तैनात किए, जहां दो दिन पहले फिलीपीन के छोटे जहाज को भगाने के प्रयास के दौरान चीनी नौसेना और तट रक्षक बल के दो जहाज आपस में टकरा गए थे। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद कई पश्चिमी और...