नई दिल्ली, अक्टूबर 20 -- दक्षिण चीन सागर में ऑस्ट्रेलिया और चीन के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। एक ऑस्ट्रेलियाई निगरानी विमान के पास चीनी लड़ाकू जेट द्वारा फ्लेयर्स गिराए जाने की घटना के बाद, ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को बीजिंग के विरुद्ध कूटनीतिक विरोध जताया। ऑस्ट्रेलियाई प्रसारण निगम (एबीसी) की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना ऑस्ट्रेलियाई रक्षा बलों (एडीएफ) और चीनी सेना के बीच लगातार हो रही टकरावों की नई घटना है। रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस ने स्पष्ट किया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन उन्होंने चीन की इस कार्रवाई को 'असुरक्षित और अपेशेवर' बताया। एबीसी न्यूज ने मार्लेस के हवाले से कहा कि ऑस्ट्रेलियाई पी-8 निगरानी विमान दक्षिण चीन सागर के ऊपर नियमित गश्त कर रहा था, तभी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) का एक फाइटर जेट उसके निकट पहुंच गया। मा...