चाईबासा, जुलाई 14 -- गुवा । दक्षिण कोल्हान क्षेत्र के किरीबुरू-मेघाहातुबुरु में मजदूर यूनियन क्लब भवन में आयोजित एक शोकसभा में इंटक मजदूर यूनियन के जुझारू और कर्मठ नेता स्वर्गीय चंद्र शेखर दुबे उर्फ ददई दुबे को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। सभा की अध्यक्षता यूनियन लीडर केडी मिश्रा ने की। स्व. चंद्रशेखर दुबे के योगदान को याद करते हुए मजदूर यूनियन के सदस्यों ने कहा कि वे हमेशा मजदूरों के अधिकारों के लिए संघर्षरत रहे। मजदूरों ने बारी-बारी से उनके कार्यों और सपनों को साझा किया और उनके अधूरे कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। सभा में मौजूद मजदूरों ने एक स्वर में कहा कि वे स्व. दूबे जी के दिखाए रास्ते पर चलते हुए मजदूरों के हित में संघर्ष करते रहेंगे। मजदूर यूनियन के बैनर तले अन्याय, शोषण और अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने की शपथ ली गई। यूनियन लीड...