गया, जुलाई 15 -- मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एसपी शाही ने दक्षिण कोरिया के सियोल में आयोजित 28वीं इंटरनेशनल पॉलिटिकल साइंस वर्ल्ड कांग्रेस में भाग लेने के दौरान भारत के राजदूत अमित कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर दोनों के बीच शिक्षा, अनुसंधान और सांस्कृतिक सहयोग को लेकर सार्थक चर्चा हुई। प्रो. शाही ने राजदूत को मगध विश्वविद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों, अनुसंधान पहलों और बिहार में हो रहे शैक्षणिक नवाचारों की जानकारी दी। उन्होंने अपने शोध-पत्र बिहार में अनुसूचित जातियों का राजनीतिक सशक्तिकरण की विषयवस्तु से भी राजदूत को अवगत कराया। मुलाकात के दौरान भारत और दक्षिण कोरिया के बीच ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों, विशेषकर बौद्ध धरोहर के माध्यम से साझा विरासत को सुदृढ़ करने की संभावनाओं पर भी विचार-विमर्श हुआ। मविवि आने का दिया निम...