सियोल, मई 29 -- दक्षिण कोरिया में गुरुवार को एक और भीषण विमान हादसा हो गया। यहां नौसेना का एक गश्ती विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद देश के दक्षिणी शहर पोहांग में एक सैन्य अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। नौसेना ने बताया है कि इस हादसे में चालक दल के सभी चार सदस्यों की मौत हो गई है। देश की नौसेना ने एक बयान जारी कर बताया कि P-3 विमान दोपहर करीब दो बजे ट्रेनिंग मिशन पर रवाना होने के लगभग छह मिनट बाद ही नीचे गिर गया। देश की एक न्यूज चैनल पर दिखाए गए एक वीडियो में विमान के क्रैश होने की घटना कैद हो गई है। क्रैश के बाद इलाके में खलबली मच गई है, जहां राहत दल के जवान पहुंचे थे। वहीं आग पर नियंत्रण पाने के लिए दमकलकर्मी भी जुटे हुए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...