नई दिल्ली, सितम्बर 7 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके टॉप सलाहकार अक्टूबर में दक्षिण कोरिया का दौरा कर सकते हैं। वे एशिया-पैसिफिक इकोनॉमिक कोऑपरेशन (APEC) समिट में शामिल होंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि समिट में ट्रंप की चीनी नेता शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय मुलाकात की संभावना पर बातचीत चल रही है, हालांकि अभी कोई पक्का प्लान नहीं बना है। यह सम्मेलन अक्टूबर के आखिर या नवंबर की शुरुआत में ग्योंगजू में होगा। यह भी पढ़ें- टैरिफ वॉर के बीच ट्रंप पर पलटवार, 88 देशों ने US के लिए सस्पेंड की डाक सेवाएं रिपोर्ट में कहा गया कि पिछले महीने शी जिनपिंग ने फोन पर ट्रंप और उनकी पत्नी को चीन आने का न्योता दिया था। ट्रंप ने भी उन्हें अमेरिका आने का ऑफर दिया, लेकिन अभी कोई डेट फिक्स नहीं हुई है। राष्ट्रपति ट...