नई दिल्ली, अगस्त 10 -- दक्षिण कोरिया की मिलिट्री में सैनिकों की संख्या पिछले छह सालों में 20% कम हो गई है, क्योंकि वहां पुरुषों की तादाद में भारी गिरावट आई है। इसका मुख्य कारण दुनिया में सबसे कम जन्मदर का होना है, जो कि औसतन 0.75 पर है। रक्षा मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, 20 साल के पुरुषों की संख्या 2019 से 2025 तक 30% घटकर 2 लाख 30 हजार हो गई है। 20 साल की उम्र में ज्यादातर पुरुष मिलिट्री सर्विस के लिए भर्ती होते हैं। अब सेना में अधिकारियों की भी कमी हो रही है और आगे चलकर ऑपरेशन्स में दिक्कतें आ सकती हैं। यह भी पढ़ें- आधी दुनिया को भी साथ ले जाएंगे; मुनीर की भारत पर परमाणु हमले की गीदड़भभकी यह भी पढ़ें- गाजा को लेकर खींचतान तेज, नेतन्याहू के कब्जे वाले प्लान के समर्थन में दिखे ट्रंप सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी की सांसद चू मी-ए को यह रि...