नई दिल्ली, मई 29 -- दक्षिण कन्नड़ जिले में कांग्रेस के कई मुस्लिम नेताओं ने गुरुवार को बोलर के शादी महल में आयोजित एक आपातकालीन बैठक के दौरान पार्टी के पदों से इस्तीफा दे दिया। यह कदम जिले में बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा में सरकार की विफलता के विरोध में उठाया गया। यह फैसला बंटवाल तालुक में 32 वर्षीय व्यक्ति की हत्या के मद्देनजर लिया गया है। पीड़ित अब्दुल रहमान और उनके 29 वर्षीय सहकर्मी कलंदर शफी मंगलवार को बजरी उतार रहे थे, तभी मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने उन पर तलवार से जानलेवा हमला किया। हमले में रहमान की मौत हो गई थी, वहीं शफी घायल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...