पटना, मई 2 -- दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक (डीबीजीबी) और उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक(यूबीजीबी) का समावेशन 1 मई 2025 को पूरा हो गया। दोनों बैंक समावेशन के बाद 'बिहार ग्रामीण बैंक के गठन की प्रक्रिया पूरी हो गई। डीबीजीबी के अध्यक्ष आशुतोष कुमार झा को बिहार ग्रामीण बैंक के पहला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। ग्रामीण बैंक का मुख्यालय पटना बनाया गया है। मौके पर न्यू बाइपास के आशोचक स्थित बैंक के प्रधान कार्यालय में आयोजित समावेशन कार्यक्रम में नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक विनय सिन्हा ने ग्रामीण बैंक के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि व्यवसायिक बैंकों में राज्य सरकार की हिस्सेदारी नहीं होती, लेकिन ग्रामीण बैंक में राज्य सरकार की हिस्सेदारी है। बिहार ग्रामीण बैंक के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधाएं सुगमता से पहुंचायी जा सक...