सिद्धार्थ, जनवरी 29 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। दक्षिण एशिया में लोकतंत्र के समक्ष उत्पन्न हो रही चुनौतियों और उनके संभावित समाधानों पर गंभीर बौद्धिक विमर्श के उद्देश्य से 30 व 31 जनवरी को एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। यह संगोष्ठी भारतीय वैश्विक परिषद के सहयोग से शहर के बुद्ध विद्यापीठ पीजी कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग की ओर से आयोजित की जा रही है। कार्यक्रम के आयोजक प्रो.शक्ति जायसवाल ने बताया कि यह दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी मुख्यालय से पांच किमी दूर चंद्रावती नर्सिंग कॉलेज पकड़ी में संपन्न होगी। बताया कि 30 जनवरी को 11 बजे उद्घाटन सत्र आयोजित किया जाएगा, जिसमें जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय नई दिल्ली के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रवि रमेश चंद शुक्ल मुख्य वक्ता के रूप में अपना विचार रखेंगे। इसके अतिरिक्त रक्षा एवं विदे...