मुजफ्फरपुर, मई 23 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमआईटी में शनिवार और रविवार को मैकेनिकल इंडस्ट्रियल तकनीक पर अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन होगा। सेमिनार में दक्षिण अफ्रीका और स्लोवाकिया के विशेषज्ञ औद्योगिक तकनीक के बारे में बताएंगे। प्राचार्य प्रो. मिथिलेश कुमार झा और मैकेनिकल विभाग के अध्यक्ष प्रो. आशीष श्रीवास्तव ने शुक्रवार को बताया कि सेमिनार भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद और दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के सहयोग से हो रहा है। सेमिनार का आयोजन हाइब्रिड मोड में होगा, जिसमें प्रतिभागी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से जुड़ सकेंगे। संयोजक प्रो. आशीष ने बताया कि अबतक देश और विदेश से 275 शोध पत्र के सारांश प्राप्त हो चुके हैं, जिनमें स्वीकृत शोध पत्र के सारांशों की संख्या 177 है। सेमिनार में डॉ. सेरगेई ह्लोच (टेक्निकल यूनिवर्सिटी ऑफ कोसिस...