नई दिल्ली, फरवरी 21 -- दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार को चैंपियंस ट्रॉफी के तीसरे मैच में टॉस जीतकर अफगानिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले ही मैच में साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन चोट के कारण बाहर हो गए हैं। वर्कलोड को देखते हुए उन्हें एहतियात के तौर पर बेंच पर बैठाया गया क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने कहा कि स्पिन के बेहतरीन खिलाड़ी सुपरस्टार बल्लेबाज को बायीं कोहनी के नरम ऊतक की चोट के कारण एहतियात के तौर पर बेंच पर बैठाया गया। कप्तान टेम्बा बावुमा ने कराची के नेशनल स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पिछले सप्ताह पाकिस्तान के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के दौरान विकेटकीपिंग करते हुए क्लासेन के दाहिने अंगूठे में चोट लगी थी। आज दक्षिण अफ्रीका के...