नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- दक्षिण अफ्रीका में उत्तरी हिस्से के पहाड़ी क्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, बस दुर्घटना में 42 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा एन1 हाईवे पर लुई ट्रिचार्ड्ट शहर के पास हुआ, जो राजधानी प्रिटोरिया से लगभग 400 किलोमीटर उत्तर में है। लिम्पोपो की प्रांतीय सरकार ने अपने बयान में कहा, 'बस में जिम्बाब्वे और मलावी के नागरिक सवार थे, जो अपने देशों की यात्रा कर रहे थे।' हालांकि, प्रांतीय सरकार ने तत्काल यह नहीं बताया कि इस हादसे में कितने लोग घायल हुए हैं। यह भी पढ़ें- हमास की कैद से 2 साल बाद छूटे इजरायली, तेल अवीव की सड़कों पर जश्न; आगे क्या होगा दूसरी ओर, अमेरिकी के साउथ कैरोलिना के ब्यूफोर्ट काउंटी के भीड़भाड़ वाले बार में रविवार तड़के हुई गोलीबारी हुई। इसमें चार लोगों की मौत हो गई और अन्य 20 घायल हो ग...