आगरा, नवम्बर 23 -- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ताजनगरी के ध्रुव जूरैल का चयन भारतीय टीम में हुआ है। बीते वर्ष भारतीय टेस्ट टीम के लिए डेब्यू करने के बाद ध्रुव लगातार भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। अब दक्षिण अफ्रीका के साथ वनडे सीरीज के लिए भी चयनकर्ताओं ध्रुव पर विश्वास जताया है। ध्रुव ने अभी तक वनडे में भारत के लिए डेब्यू नहीं किया है। ध्रुव के कोच परवेंद्र यादव ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ध्रुव के वनडे में डेब्यू की उन्हें पूरी उम्मीद है। डीसीएए के अध्यक्ष सुनील जोशन ने ध्रुव के चयन पर खुशी जताते हुए कहा कि ध्रुव लगातार ताजनगरी का नाम रोशन कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...