नई दिल्ली, अगस्त 22 -- पीयूष चावला, सिद्धार्थ कौल और अंकित राजपूत सहित 13 भारतीय खिलाड़ियों ने चौथे सीजन से पहले दक्षिण अफ्रीका 20 नीलामी के लिए पंजीकरण कराया है। वे उन 784 खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने 9 सितंबर को होने वाले आयोजन के लिए पंजीकरण कराया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के आदेशानुसार, सभी भारतीय खिलाड़ी या तो संन्यास ले चुके हैं या उन्होंने भारत या आईपीएल में खेलने का अपना दावा छोड़ दिया है। महेश अहीर (गुजरात), सरुल कंवर (पंजाब), अनुरीत सिंह कथूरिया (दिल्ली), निखिल जगा (राजस्थान), मोहम्मद फैद (राज्य का उल्लेख नहीं), केएस नवीन (तमिलनाडु), अंसारी मारूफ (राज्य का उल्लेख नहीं), इमरान खान (यूपीसीए), वेंकटेश गलीपेल्ली (राज्य का उल्लेख नहीं), और अतुल यादव (यूपीसीए) के अलावा चावला (यूपीसीए), कौल (पंजाब) और राजपूत उन ...