जमुई, जून 9 -- झाझा, नगर संवाददाता श्री श्री 1008 दक्षिणेश्वर माता काली मंदिर धमना में संध्या आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु इकठ्ठा हुए। शनिवार देर शाम एवं रविवार की देर शाम 7:00 से रात्रि 8:30 बजे तक वाराणसी की गंगा आरती की तर्ज पर मां काली की भव्य संध्या आरती का आयोजन पंचायत के मुखिया प्रतीक शर्मा के सौजन्य से किया गया। इस आध्यात्मिक छटा से सभी भक्त जन मंत्र मुग्ध हो रहे हैं। साथ ही पूरे सप्ताह तक मेला का आयोजन तो होता ही है, इसके अलावा तरह-तरह के झूले आदि श्रद्धालुओं को आकर्षित करते हैं। यहां के ग्रामीणों की इच्छा है कि धमना मां काली मंदिर का निबंधन बिहार के धार्मिक न्यास में होना चाहिए ताकि बिहार सरकार से सहायता राशि प्राप्त कर इसका बहुआयामी विकास किया जा सके तथा दूरदर्शन आने वाले भक्तजनों को समुचित व्यवस्था की जा सके। पुरुष स्त्री...