जमशेदपुर, सितम्बर 22 -- जमशेदपुर। ईस्ट प्लांट बस्ती स्थित श्री श्री दक्षिणेश्वरी काली मंदिर में आश्विन मास की अमवस्या पर मां काली का भव्य शृंगार और पूजा हुई। इस विशेष अवसर पर मंदिर कमेटी ने श्रद्धालुओं में भोग का वितरण भी किया।मंदिर कमेटी के अध्यक्ष गलविंदर सिंह ग्वाले ने बताया कि प्रत्येक महीने की अमावस्या पर मां काली की विशेष पूजा की जाती है। पूजा तो प्रतिदिन होती है, लेकिन अमावस्या का महत्व विशेष रूप से इसलिए है, क्योंकि इसके बाद नवरात्र का आरंभ होता है, जिसमें मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है। श्रद्धालुओं ने पूजा में भाग लेकर मां काली की आराधना की और भोग ग्रहण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...