सीवान, दिसम्बर 11 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। प्रखंड की दक्षिणी साघर सुल्तानपुर पंचायत के पंचायत भवन परिसर में बुधवार को राशन कार्ड निर्माण एवं संशोधन के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का संचालन एवं निगरानी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी (एमओ) राहुल राज की देखरेख में की गई। एमओ राहुल राज ने बताया कि ग्रामीणों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नया राशन कार्ड बनाने, नाम जोड़ने, नाम हटाने, परिवार विघटन, तथा अलग हुए परिवारों के नए कार्ड से संबंधित सभी प्रकार के आवेदनों को स्वीकार किया गया। उनका कहना था कि कैंप के माध्यम से पात्र व्यक्तियों को समय पर लाभ दिलाना सरकार की प्राथमिकता है। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर यह प्रक्रिया चलाई जा रही है, जिससे लोगों को प्रखंड कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड...