बांका, फरवरी 8 -- चान्दन ( बांका ) । निज प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र के दक्षिणी वारने पंचायत में पीएम आवास योजना के सर्वेक्षण में अनियमितताओं का आरोप लगाया गया है। दक्षिणी वारने पंचायत के मुखिया तुलसी रजक, पंचायत समिति सदस्य छोटेलाल भगत और उपमुखिया सुजीत रमानी ने बीडीओ को हस्ताक्षर युक्त आवेदन सौंपकर आरोप लगाया कि कुछ लाभार्थियों के नाम सूची में जोड़ने के लिए पैसे की मांग की गई।इस संबंध में जब आवास सहायक बैजनाथ दास से पूछा गया तो उन्होंने आरोपों को निराधार बताया। बीडीओ अजेश कुमार ने कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है और मामले की जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...