नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी को प्रदूषण से बचाने और पर्यावरणीय संतुलन को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए दक्षिणी रिज के लगभग 41 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को भारतीय वन अधिनियम, 1927 की धारा 20 के तहत 'आरक्षित वन' का दर्जा दिया गया है। इस फैसले से दिल्ली के हरित क्षेत्र में उल्लेखनीय वृद्धि होगी और वायु गुणवत्ता में सुधार की उम्मीद है। पहले इसकी घोषणा हुई थी बाद में इसे नोटिफाई कर दिया गया है। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इसको लेकर इसी वर्ष अक्टूबर माह में इस बारे में घोषणा की थी। इस कदम का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय राजधानी को प्रदूषण से बचाना, हरित क्षेत्र बढ़ाना और स्थायी पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है। ज्ञात हो कि दक्षिणी रिज का यह क्षेत्र पिछले 31 वर्षो...