खगडि़या, अक्टूबर 6 -- खगड़िया,नगर संवाददाता। गंगौर थाना क्षेत्र अंतर्गत दक्षिणी भदास में रविवार को एक पतोहु ने ईट से बेरहमी से मार मारकर अपने से सास और ससुर को गंभीर रूप से घायल कर दिया। दोनों घायल दंपति को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां रविवार की शाम चार बजे तक दोनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल लक्ष्मी प्रसाद और उसकी पत्नी है। घायल दंपति ने बताया कि घरेलू विवाद को लेकर उसकी पतोहु ने ईट से मारकर घायल किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...