आगरा, अक्टूबर 10 -- थाना अछनेरा क्षेत्र के अंतर्गत दक्षिणी बाईपास स्थित गांव मंगूर्रा कट के पास शुक्रवार दोपहर बाइक और ट्रैक्टर में भिड़ंत हो गई। हादसे की सूचना पर डायल 112 पुलिस भी पहुंची गयी। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से एस.एन. हॉस्पिटल आगरा भेजा। इलाज के दौरान घायल आशीष (15) पुत्र शिव सिंह निवासी जिथोरा (थाना किरावली) की मौत हो गई। पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए घटना की जानकारी परिजनों को दी। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...