आगरा, सितम्बर 21 -- रविवार सुबह न्यू दक्षिणी बाईपास पर गांव महुअर के निकट फैमली ढाबा के सामने एक ही लाइन में ग्वालियर की तरफ जा रहे दो कंटेनर अनियंत्रित होकर आपस में भिड़ गए। एक कंटेनर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची थाना किरावली पुलिस ने चालक के शव को कंटेनर से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया है कि मृत चालक की पहचान रिशाल पुत्र हिम्मत निवासी हरियाणा के रूप में हुई है। उसके के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...