नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। दक्षिणी दिल्ली के वन क्षेत्रों की खराब हालत पर राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने कड़ी नाराजगी जताई है। एनजीटी ने पाया कि वन विभाग की लापरवाही के कारण इन इलाकों में न तो पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम हैं, न ही पौधारोपण को लेकर गंभीरता दिखाई गई है। निरीक्षण रिपोर्ट के मुताबिक, कई स्थानों पर वन भूमि बिना बाड़ के खुली पड़ी है, चेतावनी बोर्ड तक नहीं लगे और अपेक्षित पौधारोपण भी नहीं हुआ। वहीं दूसरी ओर, इन हरित क्षेत्रों के आसपास ठोस कचरा और निर्माण मलबे के ढेर पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं। एनजीटी ने निर्देश दिया कि वन भूमि को तत्काल मजबूत बाड़ से घेरा जाए और अवैध प्रवेश रोकने के लिए चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं। साथ ही अधिक हरियाली बढ़ाने के लिए मियावाकी पद्धति से पौधारोपण करने को भी कहा गया है। ...