नई दिल्ली, मई 9 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने मानसून से पहले दक्षिण दिल्ली के दो प्रमुख अंडरपास मूलचंद और पुल प्रह्लादपुर में सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना बनाई है। इसका उद्देश्य इन जलभराव वाले क्षेत्रों की रियल-टाइम निगरानी करना है ताकि समय रहते जरूरी कदम उठाए जा सकें। अधिकारियों ने बताया कि अंडरपास में जलभराव की स्थिति सीधे पीडब्ल्यूडी के फ्लड कंट्रोल रूम में दिखाई देगी, जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। पीडब्ल्यूडी के मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार, यदि किसी अंडरपास में पानी की गहराई 6 से 8 इंच तक पहुंचती है, तो कंट्रोल रूम फील्ड यूनिट को सूचित करता है और पंप चालकों से पूछता है कि पंप ठीक से काम कर रहे हैं या नहीं। अगर जलस्तर बढ़ता रहता है तो ट्रैफिक पुलिस को सूचना दी जाती है...