गिरडीह, दिसम्बर 25 -- खोरीमहुआ। धनवार विधायक श्री बाबूलाल मरांडी जी के सौजन्य से बुधवार को धनवार प्रखंड के दक्षिणी डोरंडा पंचायत में कड़ाके की ठंड से राहत दिलाने के उद्देश्य से लगभग 100 गरीब, असहाय, वृद्ध, विधवा महिलाओं एवं बुजुर्गों के बीच घर-घर जाकर कंबल का वितरण किया गया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राजू पाण्डेय ने बताया कि लगातार बढ़ती ठंड और शीतलहरी को देखते हुए विधायक बाबूलाल मरांडी की पहल पर जरूरतमंद लोगों के लिए कंबल वितरण अभियान चलाया जा रहा है, ताकि ठंड के प्रकोप से उन्हें सुरक्षित रखा जा सके। उन्होंने कहा कि जनसेवा ही विधायक की प्राथमिकता है और आगे भी इस तरह के राहत कार्य जारी रहेंगे। कंबल प्राप्त करने के बाद लाभुकों ने विधायक बाबूलाल मरांडी एवं मंडल अध्यक्ष राजू पाण्डेय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस सहयोग से उन्हें ठंड क...