धनबाद, जुलाई 4 -- धनबाद, रविकांत झा धनबाद से एक साथ सात स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं। एकाएक ट्रेन बढ़ने के बाद रेलवे पर ट्रेनों के मेंटेनेंस का बोझ बढ़ गया है। नई ट्रेनों के रख-रखाव के लिए धनबाद में पर्याप्त कोचिंग डिपो की व्यवस्था नहीं है। रेलवे धनबाद स्टेशन के दक्षिणी छोर पर आईओसी और एचपीसीएल डिपो की यार्ड में नए सिरे से कोचिंग डिपो सह कोचिंग पिट बनाने की तैयारी में है। हिन्दुस्तान से बातचीत में डीआरएम अखिलेश मिश्र ने नए कोचिंग डिपो की योजना के संकेत दिए हैं। नए कोचिंग पिट के लिए टिकियापाड़ा का ऑयल यार्ड को चुना गया है। दरअसल कुछ साल पहले टिकियापाड़ा स्थित ऑयल कंपनियों के डिपो की शिफ्टिंग जसीडीह और बोकारो में कर दी गई थी। उसी समय से ऑयल डिपो का यार्ड खाली है। पहले यहां तेल कंपनियों के वैगनों से तेल निकाल कर डिपो तक पहुंचाए जाते थे। यह क्षे...