भागलपुर, मई 21 -- दक्षिणी क्षेत्र में फॉल्ट होने पर और किसी शोभायात्रा या जुलूस के दौरान बड़े इलाके में बिजली की लंबी कटौती से राहत मिल जाएगी। क्योंकि शहर में 11 केवी के सबसे बड़े फीडर मिरजानहाट फीडर को दो हिस्से में बांटकर अब एक नया फीडर शीतला स्थान चौक फीडर बनाया गया है। इसकी क्षमता लगभग 200 एम्पीयर होगी। मंगलवार को सहायक अभियंता जितेन्द्र कुमार के नेतृत्व में इस नए फीडर को चालू कर दिया गया है। सहायक अभियंता ने बताया कि पहले अलीगंज से गुड़हट्टा चौक और बौंसी रेल लाइन पुल तक एक ही फीडर था जिसपर 400 एम्पीयर का लोड था। जब कहीं खराबी आती थी तो पूरे इलाके में बिजली बंद हो जाती थी। खासकर जुलूस, शोभायात्रा के दौरान। अब ऐसा नहीं होगा। नए फीडर के बनने से आधा इलाका अलग हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...