भागलपुर, जुलाई 14 -- भागलपुर, प्रधान संवाददाता। शनिवार को रात में दक्षिणी क्षेत्र के विक्रमशिला बिजली फीडर की बिजली काफी देर तक बाधित रही। दरअसल तीन-तीन जगहों पर रात में केबल फॉल्ट हो गया। इसकी वजह से बिजली आपूर्ति बंद हो गई। विक्रमशिला और मानिकपुर फीडर इससे प्रभावित रहा। वहीं रविवार को दिन में करीब डेढ़ घंटे विक्रमशिला और मानिकपुर फीडर शटडाउन रहा। बिजली विभाग ने इस दौरान पेड़ों की टहनियां काटने का काम कराया। पिछले महीने ही विक्रमशिला फीडर की लंबी लाइन को दो हिस्सों में बांटा गया था। इससे बिजली आपूर्ति में सुधार की बात बतायी गई थी। लेकिन पेड़ों की टहनियों को काटने के लिए एक महीने के अंदर ही शटडाउन लेना पड़ा। सहायक अभियंता जितेंद्र कुमार ने बताया कि केबल पर लोड रहने की वजह से फॉल्ट आया। लोड बांटने का काम करा दिया गया है। दिन में पेड़ों की ...