भागलपुर, अक्टूबर 27 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। छठ को लेकर शहर के दक्षिणी क्षेत्र के सिकंदरपुर स्थित पानी टंकी, इशाकचक दुर्गास्थान सहित कई जगहों पर कृत्रिम तालाबों का निर्माण कराया गया है, जहां छठव्रती भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित करेंगी। नगर निगम के द्वारा इन कृत्रिम तालाबों के आसपास सफाई कार्य कराया जा रहा हैं और पूजा समिति के द्वारा पूरे परिसर को आकर्षक लाइटों से सजाया गया है। महादेव तालाब पर तैयारियां पूरी, भगवान सूर्य की प्रतिमा होगी स्थापित भागलपुर। कुतुबगंज स्थित महादेव तालाब को काली व छठ पूजा समिति के सदस्यों ने मिलकर पूरी तरह साफ-सफाई करा कर आकर्षक लाइटिंग से तालाब को सुसज्जित तरीके से सजाया गया है। समिति के अध्यक्ष एवं पार्षद प्रतिनिधि शशि मोदी ने बताया कि यहां विगत कई वर्षों से छठ पूजा का आयोजन होता आ रहा है। आसपास के इ...