भागलपुर, अप्रैल 28 -- भागलपुर। रविवार को शहर के दक्षिणी क्षेत्र में खराबी के कारण बिजली आपूर्ति बाधित रही। मोदीनगर दुर्गास्थान के पास सुबह के लगभग 8 बजे एलटी तार टूट कर गिरने से अफरातफरी मच गई। लोगों ने इसकी जानकारी बिजली कर्मी को दी। इसके बाद मौके पर बिजली कर्मी पहुंचे और तार को ठीक किया। काजीवली चक के पास हाई वोल्टेज के कारण लोगों को अपने-अपने घरों के उपकरण को बंद रखना पड़ा। कमलनगर कॉलोनी में सुबह के लगभग छह बजे फेज उड़ने से कई घरों में तीन घंटा बिजली नहीं रही। बाल्टी कारखाना के पास फेज उड़ने, वारसलीगंज ठाकुरबाड़ी के पास फेज उड़ने, भीखनपुर गुम्टी नम्बर तीन के पास फेज उड़ने, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, ज्योति बिहार के पास भी फेज उड़ने से बिजली गुल रही। वहीं शाम में भोलानाथ फीडर में लगातार ट्रिपिंग होने की वजह से बिजली आती जाती रही। हालांकि हवा भी तेज...