नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दक्षिणी और पश्चिमी दिल्ली की तीन सड़कों को सिग्नल फ्री कर जाम मुक्त बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस, पीडब्ल्यूडी और एनएचएआई मिलकर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने की योजना को अंजाम देने जा रहे हैं। इन सड़कों के सिग्नल फ्री होने पर लाखों लोगों को फायदा होगा। उनका समय बचेगा और उस क्षेत्र के प्रदूषण में कमी आएगी। उत्तम नगर-राजौरी गार्डन रिंग रोड पीडब्ल्यूडी के पास है। करीब साढ़ छह किलोमीटर के रोड पर 10 से अधिक ट्रैफिक सिग्नल हैं। थोड़ी-थोड़ी दूरी पर इनकी वजह से वाहन चलकों को ब्रेक लगाना पड़ता है। ऐसे में जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। पांच मिनट के रास्ते को पार करने में वाहन चालकों को 15 मिनट से अधिक समय लगता है। लोगों का समय बर्बाद होने के साथ धुएं से क्षेत्र में प...