गुड़गांव, नवम्बर 15 -- गुरुग्राम। दक्षिण कोरिया की महिला से सेक्टर-53 स्थित एक फिजियोथेरेपी क्लीनिक में इलाज करने के दौरान यौन उत्पीड़न और अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया है। यह घटना सात नवंबर की है,जब महिला क्लीनिक पर इलाज करवाने के लिए गई थी। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर शुक्रवार को सेक्टर-53 थाने में केस दर्ज दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि, फिजियोथेरेपी डॉक्टर की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह मूलरूप से दक्षिण कोरिया की रहने वाली है और गुरुग्राम में सेक्टर-53 थाना इलाके मे रहती है और गुरुग्राम में काम करती है। उन्होंने बताया कि सात नवंबर को वह सेक्टर-53 स्थित एक फिजियोथेरेपी के डॉक्टर के पास इलाज करवाने के लिए गई थी। महिला ने शिकायत में आरोप लगाया कि क्लीनिक पर मौजूद फिजियोथेरेपी डॉ...