सोनभद्र, दिसम्बर 21 -- म्योरपुर/दुद्धी, हिन्दुस्तान टीम। सोनभद्र के दक्षिणांचल में आदिवासियों की जमीन का 100 रुपये के स्टांप पर अनुबंध कराकर कब्जा करने का खेल वर्षों से चल रहा है। दक्षिणांचल के म्योरपुर और दुद्धी के इलाके में सबसे अधिक कब्जा किए जाने का मामला सामने आया है। अनुबंध पर जमीन खरीद कर बडे़-बडे़ भवन भी तैयार कर लिए गए हैं। म्योरपुर ब्लॉक के फरीपान गांव में अब स्वर्गीय हो चुके बाबूलाल, राजेश गोंड, विकास गोंड, केश्वर गोंड की सड़क किनारे की कीमती जमीन सामान्य और पिछड़े वर्ग के लोगों ने 100 रुपए के स्टाम्प पर बिक्री नामा लिखवा लिया। उन जमीनों पर पक्के और कच्चे घर बनाने के साथ खेती बारी भी की जा रही है। जानकारों की माने तो सांगोबांध में खरवारों की जमीन पर पिछड़ी और सामान्य जातियों ने इसी फार्मूले पर सस्ते में जमीन खरीदी की और घर बना लिय...