सोनभद्र, अप्रैल 28 -- म्योरपुर, हिंदुस्तान संवाद। स्थानीय ब्लाक सहित आश्रम मोड़, लिलासी और म्योरपुर फीडर से पिछले 24 घंटे से बिजली आपूर्ति बंद है। जिससे लोग उमस और गर्मी से हल कान व परेशान दिखाई दे रहे हैं। वहीं बिजली नहीं होने से व्यवसायिक कार्य भी बाधित हो गए हैं। क्षेत्र में शनिवार की शाम तेज आंधी आने के चलते कई जगहों पर बिजली के तार टूटकर गिर गए हैं। जिससे बिजली आपूर्ति बंद हो गई है। ग्रामीण अशोक, कृष्णा, प्रेमचंद, बबलू,दिनेश, रामाशंकर, मोती, सुनीता, लीलावती, अरविंद आदि ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार की शाम लगभग पांच बजे आई आंधी और तेज तूफान से आश्रम मोड़ पर एक घर का शीट उड़ गया। गड़िया, किरबिल देवरी में कई पेड़ गिर गए हैं। तब से रन टोला, जामपानी लौबंध, लीलासी, कुदरी, धनखोर, बरवा टोला कांचन, किरबिल, गड़िया, पड़री सहित सौ से ज्यादा गांवों में ब...