सोनभद्र, फरवरी 14 -- म्योरपुर, हिंदुस्तान संवाद केंद्रीय भू जल बोर्ड जिले के दक्षिणांचल के सभी ग्राम पंचायतों में पानी की जांच करेगा। इसके लिए मध्य जोन कार्यालय लखनऊ के वैज्ञानिकों के माध्यम से पानी में फ्लोराइड सहित भारी तत्वों जांच शुरू की है। इसके लिए बोर्ड के कर्मचारी और अधिकारी प्रत्येक गांव से दो नमूने एकत्र करने में जुट गए है। लंबी जांच प्रक्रिया के बाद उसकी रिपोर्ट दो साल बाद सार्वजनिक होगी। केन्द्रीय जल बोर्ड बभनी, म्योरपुर ब्लॉक के फ्लोराइड प्रभावित लोगों के बीच जागरूकता लाने के लिए अगले महीने मार्च में गोष्ठी का आयोजन करेगा। केंद्रीय भू गर्भ जल बोर्ड के वैज्ञानिक विद्या भूषण ने बताया कि सरकार ने जिले में पानी में फ्लोराइड सहित भारी तत्वों की मौजूदगी और उससे स्वास्थ्य पर पड़ रहे असर को लेकर पानी जांच कराने का निर्णय लिया है। बतात...