चंदौली, अगस्त 20 -- नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के आमचुआं जंगल में स्थित प्रसिद्ध दक्षिणमुखी कोईलरवा हनुमान जी मंदिर में इनदिनों दिनों श्रद्धालुओं की काफी भीड़ दर्शन पूजन के लिए पहुंच रही है। जंगली इलाका होने के ब ाद भी दूर दराज के लोग अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए दर्शन कर रहे है। वही समीप ही पार्क में झूला आदि की व्यवस्था का लुप्त भी उठा रहे है। इससे जंगल में कोलाहल बढ़ गया है। नौगढ़ चकिया मुख्य मार्ग पर स्थित चन्द्रप्रभा वाच टावर से करीब 09 किमी दूर घने जंगल में स्थित कोईलरवा हनुमान जी का मंदिर कााफी प्राचीन है। मान्यता है कि यहां दर्शन पूजन करने से हनुमान जी मनोकामना पूर्ण करते है। जबकि इस जंगल में हिंसक जानवर भी रहते है, लेकिन किसी श्रद्धालु को आजतक नुकसान नहीं पहुंचाये है। वही श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए जिला पंचायत योजना के ...