हापुड़, सितम्बर 6 -- जैन समाज के पर्व राज दशलक्षण पर्व के दसवें दिन कसेरठ बाजार स्थित श्री 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में दसवें दिन भव्य आयोजन किया गया। सांगानेर से पधारे रोहित जैन शास्त्री के सानिध्य में संगीत की मधुर ध्वनि के साथ संपन्न कराया गया। अब आज रविवार को नगर में रथ यात्रा निकाली जाएगी। प्रात: काल से ही मंदिर में अभिषेक, शांति धारा, पूजा-अर्चना की गई। विधान का आयोजन नरेंद्र, संदीप जैन, आदि जैन, राहुल, काव्य जैन द्वारा कराया गया। जिसमें काफी श्रद्धालुओं ने भाग लिया। दशलक्षण पर्व पर रोहित जैन शास्त्री ने बताया कि उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म भाद्रमाह के सुद चौदस को दिगंबर जैन समाज के पर्वाधिराज पर्यूषण दसलक्षण पर्व का दसवां दिन होता है। इस दिन को अनंत चतुर्दशी कहते है। इस दिन को लोग परमात्मा के समक्ष अखंड दिया लगाते है। ब्रह्मचर्य हमें...