मुजफ्फरपुर, सितम्बर 15 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। दक्षता रिजल्ट के साथ नियुक्ति पत्र भी शिक्षक नहीं दे रहे हैं। सक्षमता परीक्षा में शामिल होने को लेकर अभ्यर्थियों के कागजातों की जांच में यह सामने आया है। सक्षमता में शामिल होने वाले सूबे के 7044 शिक्षकों के आवेदन की जांच अब तक नहीं हुई है। बिहार बोर्ड ने इस पर सभी जिलों के डीपीओ स्थापना से जवाब मांगा है। 23 से 25 सितंबर तक परीक्षा संभावित है। सितंबर में होने वाली चौथे-पांचवें चरण की परीक्षा का यह मामला है। सक्षमता परीक्षा के लिए शिक्षकों के आवेदन का सत्यापन सभी जिलों को करने का निर्देश दिया गया था। शिक्षकों को आवेदन के साथ कई तरह के प्रमाण पत्र भी जमा करने हैं। जिले में दर्जनों शिक्षकों ने दक्षता परीक्षा का रिजल्ट नहीं दिया है। अधिकारियों का कहना कि नियोजित शिक्षकों के लिए दक्षता परी...