मुजफ्फरपुर, मई 26 -- मुजफ्फरपुर, वसं। जिला जदयू की संगठनात्मक बैठक जिलाध्यक्ष रामबाबू सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में रविवार को स्थानीय परिसदन में हुआ। इसमें जिला जदयू प्रभारी रॉबिन सिंह ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को कई जिम्मेदारियां दीं। उन्होंने कहा कि पार्टी के हर पदाधिकारी और कार्यकर्ता की कार्यदक्षता की समीक्षा शीर्ष स्तर पर की जा रही है। उसी के अनुसार सभी को जवाबदेही दी जा रही है। समीक्षा में नीतीश सरकार द्वारा किए जा रहे लोक कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में दिए गए योगदान को भी देखा जा रहा है। इसके अलावा संगठन के विस्तार को लेकर किए गए कार्य पर भी कुशलता परखी जा रही है। बैठक के दौरान ही जिलाध्यक्ष और प्रभारी ने सरैया प्रखंड के कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष राम जतन पटेल को पूर्णकालीन अध्यक्ष मनोनीत किया। बैठक में सौरव कुमार ...