बदायूं, नवम्बर 6 -- बदायूं, संवाददाता। अलापुर के गांव चंदीनगला निवासी एक व्यक्ति ने गांव के दबंगों पर परिवार के साथ मारपीट करने व गांव से पलायन को मजबूर करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर मामले की शिकायत की है। गांव निवासी आशीष कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव के कुछ लोगों से उसका जमीन का विवाद चल रहा है। 28 अगस्त को विपक्षियों ने उसे घेरकर लाठी-डंडों से मारपीट की। जिसका फैसला एक नेता ने करा दिया था। इसके बाद गांव के लोगों ने पंचायत कर दोनों पक्षों के बीच जमीन का बंटवारा करा दिया। विपक्षियों ने फैसले को नहीं माना और सड़क किनारे खेतो पर अवैध कब्जा कर लिया। तीन नवंबर को विपक्षी खेत पर कब्जा करने के उद्देश्य से लाठी-डंडे लेकर नींव भरने पहुंचे। विरोध करने पर विपक्षियों ने उसके पिता के मुंह में गोबर व कीचड़ घुसेड़ द...