कानपुर, अगस्त 31 -- फजलगंज थाना क्षेत्र में बाइक सवार युवक को टक्कर मार गिराने के बाद दबंगों ने उसे घेर लिया। फिर बेरहमी से पीटने के बाद कट्टे की बट मार नाक फोड़ दी। मारपीट के दौरान आरोपितों पर लूट करने का आरोप है। पीड़ित की शिकायत कर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है। शास्त्री नगर निवासी आशीष यादव की तहरीर के अनुसार शनिवार शाम वह काम से सिंधी कॉलोनी से सीएल चौराहा की तरफ जा रहे थे, तभी एक्सेल पैलेस के पास बाइक सवार युवक ने टक्कर मार गिरा दिया। इस बीच सात-आठ बाइकों से करीब 15 से 20 लोग आ धमके। बिना किसी बात के उन सब ने गाली-गलौज कर लोहे की रॉड से एकाएक वार किए और साथ कट्टे की बट मार नाक फोड़ दी। आरोप है कि, सोने की चेन, 4 हजार रुपये व एक मोबाइल लूट ले गए। चीख-पुकार सुन इलाकाई लोगों के आने पर आरोपित धमकी देकर भाग निकले। फजलग...