बहराइच, मई 12 -- कैसरगंज। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खनेहटा निवासी प्रयागदत्त मिश्रा ने गांव के बरजोरों की ओर से दिवार गिराकर घर पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। तहरीर को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित ने बताया कि पवन कुमार,नन्दू, राम औतार ने उसके घर में घुस कर पक्की दिवार गिरा दिया। जानमाल की धमकी देते हुए भाग गये। प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि प्रयागदत्त पांच लोगों के विरूद्ध नामजद तहरीर मिली है। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...