मेरठ, अप्रैल 29 -- सरधना। गढ़ी दबथुवा गांव में दबंगों ने पुरानी रंजिश के चलते पड़ोसी किशोरी को पालतू कुत्ते से कटवा दिया। किशोरी जान बचाकर अपने घर भागी। परिजनों ने विरोध किया तो आरोपियों ने घर में घुसकर उन पर हमला कर दिया। सभी को लाठी डंडों से पीटा। थाने पहुंचे पीड़ित पक्ष ने पुलिस को घटना से अवगत कराया और तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। गढ़ी दबथुवा में सूरजबीर का परिवार रहता है। उनके घर में दो दरवाजे हैं। पड़ोसी इसका विरोध करते हैं। सोमवार को उनकी 11 वर्षीय पुत्री अनुष्का घर के बाहर थी। आरोप है कि पड़ोसियों ने उसे अकेला देख उसके ऊपर पालतू कुत्ता छोड़ दिया। कुत्ते ने बच्ची को कई जगह काटा। किसी तरह वह जान बचाकर अपने घर आई। आरोप है कि इसके कुछ देर बाद आरोपी लाठी डंडे लेकर घर में घुस आए। उन्होंने परिजनों को मारपीट कर घायल कर दिया।

हिंदी हिन...