लखनऊ, जुलाई 4 -- लखनऊ, संवाददाता। निवेश के नाम पर दंपत्ति से 11 लाख की ठगी करने वाले दो भाइयों के खिलाफ मानकनगर पुलिस ने केस दर्ज किया है। कृष्णानगर थाना क्षेत्र के भोलाखेड़ा निवासी पुष्पा मिश्रा के मुताबिक पति मृत्युंजय नाथ मिश्रा से उनके दोस्त नवीन कुमार श्रीवास्तव ने एक कंपनी खोलने के नाम पर 11 लाख रुपये ऐंठ लिए। ठगी में नवीन का भाई सुनील कुमार श्रीवास्तव भी शामिल था। पुष्पा मिश्रा ने बताया कि नवीन कुमार श्रीवास्तव ने उनके पति को भरोसा दिलाया कि निवेश पर उन्हें हर माह 25 हजार रुपये मिलेंगे। इस बात पर विश्वास करते हुए पति ने 14 लाख की एफडी तोड़कर 5 लाख रुपये सुनील के खाते में भेज दिए। इसके बाद दो बार में आरोपियों ने 6 लाख रुपये और ले लिए। बताया कि कुछ रुपये देने के बाद आरोपी भाइयों ने रुपये देने बंद कर दिए। आरोप है कि सुनील व नवीन कई लो...