संभल, मई 20 -- कोतवाली के रामबाग रोड पर मंगलवार की शाम दंपत्ति से बाइक व स्कूटी सवार बदमाशों ने मारपीट कर सोने चैन व कुंडल लूट लिए गए। सूचना के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। कोतवाली के मोहल्ला कायस्थान निवासी श्रवण कुमार उर्फ बंटू ने बताया कि उसका रामबाग रोड पर टॉफी - बिस्किट का गोदाम है। वह सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे उनकी पत्नी ममता के साथ गोदाम से स्कूटी द्वारा घर को जा रहा था। गोदाम से कुछ दूर चलने के बाद एक स्कूटी और एक बाइक पर सवार चार युवक अपने चेहरों पर ढांटा बांधे हुए पहुंचे। उन्होंने बाइक व स्कूटी आगे लगाकर दपंत्ति की स्कूटी रोक ली। चारों युवक महिला के गले में पहनी सोने की चैन को छीनने की कोशिश करने लगे। जब महिला और उसके पति ने इसका विरोध किया, तो चारों युवकों ने उनके साथ जमकर मारपीट कर दी। इस दौरान दंपत्ति स्कूटी से नीचे ...