सिद्धार्थ, जुलाई 13 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज थाना क्षेत्र के जमौती गांव निवासी एक व्यक्ति रोजी रोटी के लिए परिवार के साथ मुंबई गया। वहां से दंपत्ति घर लौटा तो उसके घर में चाचा ने दूसरा ताला जड़ दिया था। घर पर लगा बिजली का मीटर उखाड़ कर सामने पोल पर टांग दिया था। मजबूर बेघर दंपत्ति दूसरे के घरों में आसरा लिए हैं। एक वर्ष से तहसील व थाने का चक्कर लगा रहा है, लेकिन अभी तक उसे न्याय नहीं मिला। पीड़ित ने डीएम से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के जमौती गांव निवासी मो. शकील पुत्र अली हसन ने डीएम को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह परिवार के साथ मुंबई जाकर रोजगार से जुड़कर परिवार का जीवकोपार्जन कर रहा है। इसी बात का फायदा उठाकर उसके चाचा ने उसके घर का ताला तोड़कर दूसरा ताला जड़ दिया। जमीन गाटा संख...